मिलूपारा- कोड़केल मार्ग पर अनियंत्रित होकर खेत में पलटी यात्री बस…बाल-बाल बचे यात्री…

आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले तमनार थाना क्षेत्र से लगातार सड़क हादसों की सिलसिला जारी है। शुक्रवार को जिंदल के 1 नंबर गेट के सामने एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद 12जुलाई को सुबह बस पलटने की घटना सामने आई है।

सितारा बस पलटी, गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई…

इसी कड़ी में आज शनिवार को फिर एक और सड़क दुर्घटना हो गई। इस बार एक यात्री बस (सितारा) अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना तमनार क्षेत्र के मिलुपारा-कोडकेल मार्ग पर हुई है। बताया जा रहा है कि बस रोज़ाना की तरह यात्रियों को लेकर मिलुपारा से रायगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस ढलान क्षेत्र में पहुंची, चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बस अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम और तमनार पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में 25 यात्री घायल हो गए। जिसमें 09 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र का है। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास तोलमा से रायगढ़ के बीच चलने वाली यात्री बस पलट गई। इस घटना में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए है, जिसमें 9 यात्रियों को तेजराम, सुकांति सिदार, ललिता भगत, सुंदरमति चैहान, हरिराम खडिया, मंगलराम निषाद, नत्थुराम यादव के अलावा अन्य लोगों को तमनार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रोजाना की भांति सितारा बस यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिये रवाना हुई थी। यात्री बस जब मिलुपारा-कोडकेल गांव के पास स्थित ढलान में पहुंची ही थी कि बस चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे यात्री बस खेत में पलट गई। अचानक इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल यात्री बस पलटने की जानकारी तमनार पुलिस को दी जिसके बाद दो एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। तमनार पुलिस इस मामले में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई ।

महीने के 12 दिन में चार हादसे, 3 ने गंवाई जान…

पहली घटना- (3 जुलाई ) : हमीरपुर क्षेत्र के लमडाँड़ घाटी के पास अनियंत्रित ट्रेलर के पलटने से चालक की मौत हुई थी। मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी संतोष उर्फ बबलू पिता रामप्यारे के रूप में हुई थी।
दूसरी घटना – 7 जुलाई को हुंकराडिपा चौक के पास केलो नदी ब्रिज के ऊपर बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया, तो वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम धनेश्वर राठिया पिता मोती राठिया उम्र 18 वर्ष और घायल गोलू राठिया उम्र 19 वर्ष निवासी कोगनारा थाना घरघोड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे।
तीसरी घटना- तमनार क्षेत्र में तीसरी बड़ी घटना कल हुई, तेज रफ्तार बोलोरो अनियंत्रित होकर जिंदल एक नंबर गेट के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई वही दो घायल हो गए। मृतक बिलासपुर क्षेत्र के मस्तूरी का रहने वाला शिव सिंह उम्र 35 वर्ष है।
चौथी बड़ी घटना आज हुई है। यात्रियों को ढोने वाली सितारा बस रोजाना की तरह आज रायगढ़ के लिए निकली थी, जो यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोडकेल, बलजोर, लिबरा से होते हुए रायगढ़ जाने वाली थी, लेकिन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हालांकि गनीमत वाली बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button