
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
जांजगीर। आज Nsui जांजगीर चांपा विधानसभा द्वारा Doctors Day के अवसर पर महाविद्यालय मे वैक्सिनेशन हेतु अपनी सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्प् भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की l इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की डॉक्टर तथा स्वास्थ्कर्मी हमेशा ही आम जनों की सेवा में लगे होते हैं ,एक ओर जहाँ पिछले वर्ष से जिस तरह अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल मे लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं l वही दुसरी ओर महाविद्यालयो तथा गांव गांव मे जा जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी कर रहे हैं l उन्के इस बहुमुल्य योगदान के लिए Nsui तथा TCL के छात्र छात्राए सदा उनके आभारी रहेंगे l इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जितेन्द्र दिनकर, युवाओ के फ़िटनस गुरु प्रतिक पांडे विशेष रूप में से उपस्थित थे l