मिलेगा गंभीर बीमारी की स्थिति में सुसाइड का अधिकार, कोर्ट ने दिया फैसला

Medically Assisted Suicide is Legal: कोलंबिया की संवैधानिक अदालत ने बुधवार शाम एक बड़ा फैसला किया. इस फैसले के तहत कोलंबिया में गंभीर मेडिकल केस में चिकित्सकीय सहायता प्राप्त आत्महत्या का समर्थन किया है. आसान शब्दों में कहें तो कोलंबिया ने असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों के लिए आत्महत्या में मेडिकल स्टाफ के सपोर्ट को वैध करार दिया है. वहां के वकीलों ने बताया कि कोलंबिया अब इस नियम को लागू करने वाला लैटिन अमेरिका का पहला देश बन गया है.

इच्छा मृत्यु 1997 से है वैध

बता दें कि कोलंबिया में 1997 से इच्छा मृत्यु कानूनी रूप से वैध है. इस साल जनवरी में इसका इस्तेमाल पहली बार एक असाध्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने किया था.

किसने दायर की थी अर्जी

जब कोई शख्स डॉक्टर से परामर्श करने के बाद अपने जीवन को समाप्त करने के लिए कदम उठाता है, तो उसे सहायता प्राप्त आत्महत्या की श्रेणी में रखते हैं. इस मुद्दे पर यह फैसला कोलंबियाई राइट-टु-डाई समूह DescLAB द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद आया है. इस संस्था ने यह तर्क दिया है कि आत्महत्या में दूसरों की सहायता करने वालों को अपराधी बनाना लोगों के सम्मानजनक मृत्यु और चिकित्सा सहायता तक पहुंच के अधिकार का उल्लंघन करता है.

इस मामले में दुनिया में बन सकते हैं उन्न देश

संस्था द्वारा कहा गया है कि गंभीर मामलों में मरीजों को भी आत्महत्या करने और इसके लिए डॉक्टर से सहायता प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त करनी चाहिए. DescLAB के शोध निदेशक लुकास कोरिया ने एक वीडियो में कहा कि, “यह एक नया मैकनिज्म है, जो इच्छामृत्यु के साथ  हमें एक मुफ्त, सुरक्षित और चिकित्सकीय सहायता प्राप्त मृत्यु तक पहुंचने की अनुमति देता है. सम्मान से मरने के मामले में यह हमारे देश के लिए दुनिया में सबसे उन्नत में से एक देश के रूप में खुद को साबित करने के लिए एक निर्णायक कदम है.”

अभी क्या है स्थिति

अभी तक कोलंबिया में जो लोग बीमारी से पीड़ित लोगों को आत्महत्या करने में मदद करते हैं, उन्हें 16 से 36 महीने की जेल की सजा हो सकती है. DescLAB का कहना है कि, 2010 से लेकर पिछले साल अगस्त तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऐसे 127 मामलों की जांच हुई है.

इन देशों में भी है मंजूरी

बता दें कि कोलंबिया के अलावा स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ राज्य भी चिकित्सकीय सहायता प्राप्त आत्महत्या की अनुमति देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button