
खरसिया । खरसिया (उपसंभाग) के अंतर्गत वितरण केन्द्र खरसिया (श) में मीटर वाचक एवं बिल वितरण कर्मचारी के रूप में कार्यरत प्रार्थी नीरज कुमार राठौर ने बताया की प्रतिदिन की तरह चंदन ताल रोड में अपने कार्य संपादन के लिए गया हुआ था।
तत्पश्चात सर्विस कमांक 1001494514 नाम श्रीमती विजयालक्ष्मी पति अशोक कुमार निवासी चंदन ताल रोड के घर में बिल निकालने हेतु गया था। उक्त परिसर में नीरज के पहुंचने पर उसके द्वारा उपभोक्ता से बिल निकालने के लिए सर्विस कमांक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया तो उपभोक्ता द्वारा कहा गया कि मेरा विद्युत बिल बन चुका है एवं बिल निकालने की जरूरत नहीं है करने बोला गया तब प्रार्थी नीरज के द्वारा यह बोला गया कि वह इस एरिया में पहली बार बिल वितरण के कार्य के लिए आया है एवं उसके द्वारा उनसे आग्रह किया गया कि कृपया मुझे विद्युत मीटर एवं सर्विस क्रमांक दिखा दो जिससे में अपना मीटर वाचन एवं बिल वितरण का कार्य कर सकूँ।
तत्पश्चात प्रार्थी नीरज द्वारा विद्युत मीटर की जांच की गई तब उक्त मीटर मे 1327 यूनिट का अंतर होने का पता चला। जिससे मेरे द्वारा पुनः दुबारा मीटर रीडिंग के अनुसार बिल बनाया गया, जिसके बाद 1327 यूनिट के हिसाब से 9000 रू. का बिल बना। जिसकी जानकारी देने के पश्चात उपभोक्ता के द्वारा उक्त परिसर में उपस्थित दो व्यक्तियों के द्वारा तरूण कुमार अग्रवाल एवं उनके एक अन्य साथी के द्वारा मां बहन की गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया की दुबारा इस एरिया में दिखाई मत देना नही तो मारपीट करके उल्टा तुम्हारे उपर थाने में शिकायत कर दी जाएगी. साथ ही यह भी बोला गया कि आप एक टके के कर्मचारी हो तेरे को रीडिंग लेने के लिए किस ने भेजा है रीडिंग लेना है तो तेरे अधिकारी आये तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी गाली गलौज किया गया एवं उपभोक्ता फोरम में केस करने की धमकी दिया गया। जिसके पश्चात तरुण अग्रवाल के पिता के द्वारा घर के बाहर निकल कर बीच रोड में गाली गलौज करते रहे तथा तरुण अग्रवाल के द्वारा मोबाईल से मेरा विडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी गई।
उक्त मामले की शिकायत प्रार्थी नीरज कुमार राठौर ने खरसिया थाना में की है.