मुंडा में भाजपा नेता की सुने घर से नगदी सहित 6 लाख से अधिक की चोरी

 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस थाना से महज 4 किलोमीटर दूर आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में युवा भाजपा नेता हीरालाल अग्रवाल के सड़क किनारे स्थित घर में 30 मई की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए  नगदी सहित 7 लाख की सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह भाजपा नेता अपने परिवार सहित घर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी लवन पुलिस थाना को दी। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अभिषेक सिंह भी सुबह मौके पर पहुंचे। मुंडा में पहली बार हुई इतनी बड़ी चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में है तो इस चोरी की वारदात ने पुलिस अफसरों की नींद उड़ा दी है वही अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुण्डा का रहने वाला भाजपा नेता हीरालाल अग्रवाल अपने परिवार सहित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायगढ़ चले गए थे। घर पूरी तरह से सुना था। अज्ञात चोरो के द्वारा 30 मई की रात्रि को सुनेपन का फायदा उठाकर भाजपा नेता के घर में पहले सामने तरफ से घुसने का प्रयास किये ताला नहीं टुटने पर पीछे तरफ से जाकर लोहे का दरवाजा को तोड़कर घर अन्दर प्रवेश किये। एक अलमारी का चाबी ढुढंकर एवं दूसरे अलमारी का लाॅकर को तोड़कर अलमारी के लाॅकर में रखे सोने का चैन 3 नग, अंगुठी, कड़ा, पायल, काॅन का झुुमका, नगदी रकम 4 लाख 50 हजार रूपये सहित 6 लाख 50 हजार रूपये के सामान को चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए है। घर के मालिक हीरालाल अग्रवाल अपने पूरे परिवार सहित बुधवार की सुबह 7.30 बजे घर पहुंचे तो चोरी घटना की जानकारी हुई। अज्ञात चोरों के द्वारा घर के पीछे में लगा लोहे के दरवाजा को तोड़कर अन्दर घुसे जिसके बाद सामान को इधर-उधर बिखेर कर चाबी ढुढंकर दो अलमारी के लाॅकर से सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल 6 लाख 50 हजार रूपये का सामन को चोरी कर फरार हो गए है। भाजपा नेता हीरालाल अग्रवाल ने चोरी के संबंध में लवन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद चौकी प्रभारी उमेश वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों की मार्गदर्शन में डाॅक स्वाक्वाड की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सर्पट को बुलाकर वहा बिखरे दस्तावेज का फिंगर लिया गया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
बाजार चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरा और मेन रोड पर सोनू इलेक्ट्रॉनिक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल रहे हैं। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
उमेश वर्मा थाना प्रभारी लवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button