मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ली गईं जैकलिन फर्नांडिस, शो के लिए विदेश हो रही थीं रवाना, जानें वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया है।  रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रोका गया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि वह शो के लिए विदेश जा रहीं थीं। बीते कुछ वक्त से तिहाड़ जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपए की वसूली करने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने को लेकर जैकलिन सुर्खियों में हैं। हाल ही में ईडी की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सुकेश ने जैकलिन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे।

मुंबई एयरपोर्ट पर रोकी गईं जैकलिन
दरअसल जैकलिन फर्नांडिस एक शो के लिए दुबई रवाना होने वाली थीं। ऐसे में मुंबई एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट थी, लेकिन उन्हें रोक लिया गया और फिर हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक ईडी के लुक आउट सर्कुलर की वजह से जैकलिन को एयरपोर्ट पर रोका गया और विदेश नहीं जाने दिया गया। जैकलिन को अब दिल्ली लाया जाएगा और ईडी उनसे पूछताछ करेगी।

बिल्ली और घोड़ा भी गिफ्ट में शामिल
ईडी के मुताबिक, सुकेश और जैकलिन की बातचीत जनवरी 2021 से शुरू हुई थी। सुकेश ने जैकलिन को 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट भी दिए। इनमें ज्वेलरी, डायमंड, 36 लाख की चार पर्शियन बिल्ली और 52 लाख का घोड़ा शामिल है। सुकेश जब जेल में था, तो वह फ़ोन पर जैकलिन से बात करता था।

सुकेश ने प्राइवेट जेट पर खर्च किए 8 करोड़ रुपये
इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक जब सुकेश जमानत पर जेल से बाहर आया, उसने चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की। उसने जैकलिन के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट बुक की। इसके बाद दोनों चेन्नई के एक होटल में रुके। सुकेश ने प्राइवेट जेट पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए। सुकेश ने जैकलिन के सिबलिंग को भी पैसे भेजे। ईडी ने इस मामले में जैकलिन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button