मुंबई की सड़कों पर खुलेआम घूमते दिखे KGF के रॉकी भाई, ऐसा था फैंस का रिएक्शन

नई दिल्ली: साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म KGF के लीड एक्टर यश (Yash) हाल ही में मुंबई की सड़कों पर निकले. उन्होंने बिलकुल बिंदास अंदाज में अपने फैंस से सीधे तौर पर मुलाकात की जिसके बाद यश (Yash) के फैंस क्रेजी होते नजर आए. अब यश (Yash) की फैंस से मुलाकात का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

काला चश्मा लगाए दिखे रॉकी
वीडियो में लंबी दाड़ी और बालों वाले यश (Yash) डेनिम जैकेट के साथ काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. वह फैंस की भीड़ के बीच खड़े हुए हैं और लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. कुछ बच्चे उनकी जैकेट पकड़ रहे हैं तो कुछ उन्हें रॉकी भाई (Rocky Bhai) कहकर पुकार रहे हैं. फैंस के साथ यश की इस मुलाकात का वीडियो वाकई काफी दिलचस्प है.

 

यश के अंदाज पर फिदा हुए फैंस
हालांकि यश (Yash) के आसपास उनके बॉडीगार्ड भी खड़े हुए हैं लेकिन वह बेधड़क फैंस को यश (Yash) से मिलने दे रहे हैं. इस वीडियो को पापाराजी विरल भयानी (Viral Bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. विरल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘रॉकी भाई (Rocky Bhai) की पॉपुलैरिटी. आज मुंबई की सड़कों पर यश.’

फैंस को भाया जीरो पर्सेंट एटिट्यूड
एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में यश (Yash) की तारीफ करते हुए लिखा, ‘जीरो पर्सेंट एटिट्यूड है साउथ के इस एक्टर में. ये रियल हीरो है.’ इसी तरह एक अन्य यूजर ने तारीफ में लिखा, ‘हम हमेशा मीडिया वालों पर चिल्लाते हैं लेकिन इस वीडियो में पब्लिक उसके साथ किस तरह बर्ताव कर रही है. वो रियल हीरो है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button