मुंबई फोटो फेयर में शामिल हुए रायगढ़ जिले के फोटोग्राफर, अध्यक्ष श्रवण चौहान ने किया कुशल नेतृत्व


Aipta द्वारा आयोजित विश्व की तीसरी सबसे बड़ी फ़ोटोग्राफी प्रोडक्ट और फोटो प्रदर्शनी, जिसे फोटो फेयर के नाम से जाना जाता है। इसका आयोजन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांपलेक्स बीकेसी के जियो एक्जीविशन सेंटर में 5.6..7 जनवरी को आयोजित किया गया था । जिसमे रायगढ़ जिले के अध्यक्ष श्रवण चौहान और उपाध्यक्ष आलोक प्रधान ने कुशल नेतृत्व में जिले के 25 फोटोग्राफरों की टीम गई हुई थी जो की प्रदर्शनी में शामिल होकर प्रदर्शनी में विश्व स्तरीय उत्पाद का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त किया ।
बता दें कि मुंबई फोटो फेयर का आयोजन दिनांक 5 6 7 जनवरी 2023 को जियो एक्जीविशन सेंटर में आयोजित किया गया था जहां पर विश्व भर के जाने-माने फोटोग्राफी से संबंधित कंपनियों ने हिस्सा लिया था और अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया । निकोन , केनन, सोनी , फुजी फिल्म , पैनासोनिक इंडिया , जैसे नामचीन कंपनियों ने अपना वृहद केमेरा का स्टाल लगाया था ।वही एल्बम , एल्बम पीएसडी , एल्बम सॉफ्टवेयर , एल्बम बनाने वाली कंपनियों ने हिस्सा लिया था और अपनी अपनी कंपनी का भारतीय मानकों पर खरे उतरने वाले उत्पाद का प्रदर्शनी लगाया हुआ था ।
भारत भर से आए फोटोग्राफर, सिनेमोटोग्राफर, लैब मालिक , स्टूडियो चलाने वालो के साथ साथ फोटोग्राफी गुड्स का काम करने वाले लोगो ने प्रदर्शनी में अपनी सहभागिता निभाई है ।
कोरोना काल के समय फोटो फेयर आयोजन संभव नहीं हुआ था पिछले समय ने 2020 में आयोजन हुआ था उसके बाद 2023 ने आयोजन हुआ है जिसमे जिले भर के लगभग 25 से ज्यादा फोटोग्राफर और फोटोग्राफी व्यवसाय करने वाले दिग्गज लोगों ने मुंबई फेयर में अपना सहभागिता निभाई थी और प्रदर्शनी ने नवीनतम जानकारी प्राप्त कर मुंबई फोटो फेयर से वापस आए है ।
बहरहाल मुंबई फोटो फेयर का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाता है जिसने भारत भर के लोग शामिल होते है इसी कड़ी में रायगढ़ जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण चौहान उपाध्यक आलोक प्रधान ने अपने साथियो के साथ कुशल नेतृत्व का दायित्व निभाया है , जिले से अजय राजपूत बाबा भईया ,आकाश निषाद , राजू राजेंद्र , बब्बू वर्मा , अमित यादव , जीतू बेहरा,लक्ष्मण साई फोटो गुड्स , संतोष पटेल ,रघु बेहरा ,सुबोध कुमार , अच्युत आदि फोटोग्राफरों की टीम मुंबई फोटो फेयर में शामिल हुए और नवीनतम जानकारी को ग्रहण कर वापस आए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button