मुख्यमंत्री एवं रायपुर नगर निगम महापौर एजाज़ ढेबर की मनसानुसार ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन:- डॉ. विपिन बिहारी सुर वार्ड क्रमांक 64 वीरभद्र नगर

आशीष तिवारी आपकी आवाज रायपुर

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं महापौर एजाज़ ढेबर जी के मनसा अनुसार आज ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विपिन बिहारी सुर वार्ड क्रमांक 64 के तहत वीरभद्र नगर सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ, जहाँ समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का यथासंभव त्वरित निराकरण किया गया।*
समाधान शिविर में जरूरतमंदों को युवा काँग्रेस नेता एवं काँग्रेस पार्षद प्रत्यासी नोहर साहू द्वारा विपिन बिहारी सुर वार्ड के रहवासियों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मजदूर कार्ड प्रदान किया गया।

शिविर में सभापति प्रमोद दुबे,प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल जी,निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार,एमआईसी सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुरेश चन्नावार, जितेंद्र अग्रवाल दाऊ जी, सुंदर जोगी जी, सहदेव व्यवहार जी, रितेश त्रिपाठी जी, आकाश तिवारी जी, अमितेश भारद्वाज,नोहर साहू जी, दयासागर सोना,सैयद उमेर,सदर बाजार ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर, पुरानी बस्ती ब्लॉक अध्यक्ष सचिन शर्मा, श्रीमती अंजनी वीभार जी , श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा जी, श्रीमती द्रोपती हेमंत पटेल जी, नीलम नीलकंठ जगत जी, ज़ोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव जी, मनीराम साहू जी, बंटी होरा जी , बीरेंद्र देवांगन जी, अनवर हुसैन जी,युवा कार्यकर्ता मोहम्मद चाँद, मतलूब कुरेशी,संजय देवांगन सहित सभी एमआईसी सदस्यगण, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button