
सोलर संयंत्रों का निरीक्षण, त्वरित समाधान के निर्देश..

अंबिकापुर/सूरजपुर, 23 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ शासन के गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के क्रियान्वयन हेतु नोडल एजेंसी क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी के निर्देशानुसार सरगुजा संभाग अंतर्गत अंबिकापुर और सूरजपुर जिले के विभिन्न गांवों में स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री राणा ने जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाईमास्ट और ऑफ-ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट्स की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और संयंत्रों की गुणवत्ता तथा कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र में बैटरी की समस्या पर तत्काल कार्रवाई
चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में बैटरियों की खराबी की शिकायत पर 15 दिनों में नई बैटरियां बदलकर संयंत्रों को पुनः क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारियों को त्वरित बैटरी स्वीकृति प्रदान की गई।
स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद दौरा जारी
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर भी श्री राणा ने निजी इलाज न लेकर अंबिकापुर के शासकीय अस्पताल में उपचार करवाया तथा केवल आधे घंटे के विश्राम के बाद निरीक्षण जारी रखा। उनका यह समर्पण क्रेडा कर्मियों के लिए प्रेरणादायक है।
निरीक्षण में सामने आई स्थिति:
- ग्राम सितकालो (अंबिकापुर) – संयंत्र कार्यशील, ग्रामीणों द्वारा संतोष व्यक्त।
- खर्रापारा – संयंत्र अकार्यशील मिला, सुधार हेतु तत्काल निर्देश दिए गए।
- उदयपुर विकासखण्ड – जल जीवन मिशन अंतर्गत संयंत्र में पानी लिकेज की शिकायत, त्वरित सुधार के निर्देश।
- ग्राम महारशॉप, करौटी (सूरजपुर) – सभी संयंत्र कार्यशील, ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।
श्री राणा ने निरीक्षण के अंत में निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं का सतत स्थल निरीक्षण करते हुए, तय मापदंडों के अनुरूप कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और उन्हें समयबद्ध पूर्ण किया जाए।