
मुख्यमंत्री बघेल आज प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में होंगें शामिल, धान खरीदी की करेंगें समीक्षा
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 जनवरी को अपने निवास कार्यालय से सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात दोपहर 12:00 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीण गोपालकों, गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को ऑनलाइन राशि जारी करने के साथ ही खाद्य विभाग एवं राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे ।