मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार बेमेतरा जिले के ग्राम जुनी सरोवर में 25 जनवरी को कार्यक्रम में

*25 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री साय, जूनी सरोवर मेले  का कार्यक्रम प्रस्तावित*
*खाद्य मंत्री श्री बघेल ने हैलीपैड एवं कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया*
**आप की आवाज 9425523689**
बेमेतरा –  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 25 जनवरी को बेमेतरा जिले के दौरे पर आने वाले हैं, उनका  मुख्यमंत्री  बनने के बाद पहली बार बेमेतरा जिले का दौरा होगा। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को  लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 25 जनवरी को नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम ढनढनी में एक दिवसीय जूनी सरोवर मेला का आयोजन होगा। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  हिस्सा लेंगे।
   खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल ने आज ग्राम ढनढनी में एक दिवसीय जूनी सरोवर मेला कार्यक्रम को लेकर मेला स्थल व हैलीपैड निरीक्षण किया । कलेक्टर रणबीर शर्मा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता,सहित सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती लीना मंडावी अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी,एसडीएम नवागढ़ युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
     कलेक्टर श्री शर्मा ने की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सुरक्षा संबंधी,पार्किंग व्यवस्थाए विशिष्ठ,अतिविशिष्ठ,  एवं गणमान्य नागरिकों  व पत्रकारों के आवाजाही व प्रवेश द्वार आदि की जानकारी से अवगत कराया।मंत्री श्री बघेल ने समय रहते सभी तैयारी सरोवर सफ़ाई-मंदिर की साफ़-सफ़ाई पुताई,  पार्किंग ऊबड़-खाबड़ ज़मीन समतलीकरण, मंच, अस्थाई शौचालय,साफ़-सफ़ाई  विद्युत आदि पूरी करने के निर्देश दिये।
    मालूम हो कि  इसी माह 2 जनवरी को राजधानी रायपुर गृह पहुना में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  दयाल दास बघेल के नेतृत्व में बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम ढनढनी से आए जूनी सरोवर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की थी। समिति ने मुख्यमंत्री श्री साय को ग्राम ढनढनी में आयोजित जूनी सरोवर मेला में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद भी दियाथा।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 जनवरी से 25 जनवरी तक छेर.छेरा पुन्नी के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत महापुराण व विशाल मेला का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button