रायगढ़ । मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में समाजिक प्रतिनिधियों की मुलाकात हुई, समाजिक दृष्टिकोण से मुलाकात बहुत सफल रही, बैठक में मुख्य रूप से समाज की ओर से सर्व श्री प्रदेश संरक्षक बाबा गंगाधर सोनवानी, प्रदेश महिला संयोजक श्रीमती विलास सारथी, प्रदेश सचिव पालूराम सारथी, पूर्व विधायक श्री चैनसिंह सामले, जिला कोर कमेटी प्रमुख मकर सारथी , जिला प्रवक्ता श्री अवधराम बेहरा, श्री लखन सारथी , समाज के युथ आइकॉन श्री राजकुमार सारथी एवं समाज पदाधिकारी गणों की उपस्थित सहरानीय रही ।
बंधुओं- इससे पहले मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी जिले रायगढ़ में 500 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की भूमि पूजन एवं उद्घाटन समारोह में बहुत ही व्यस्त नजर आये समाज को भुपेश जी ने शाम 6:00 बजे मुलाकात करने का जो वक्त दियें थे उसमें संशोधन करते हुए भुपेश बघेल जी रात्री 7:00 बजे ही अपना वक्त समाज को दे पाये ओ भी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये हुए अन्य समाज के प्रतिनिधि मंडल से प्रथम स्थान में, मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के लिए शाम 6:00 बजे से ही समाज प्रमुख भी डटे रहे अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु अंततः मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और समाज प्रतिनिधि मंडल ने साफ- साफ लफ्ज़ो में मुख्यमंत्री जी को अपनी समाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2011 के जनगणना के आधार पर समाज की जनसंख्या 8 लाख 87 हजार और वर्तमान 2021 तक में 12 लाॅख से पार हो जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ की सरकार , उस अधार पर समाज को प्रदेश के राजनीतिक क्षेत्र में,मंडल आयोग में, प्राधिकरण के क्षेत्र में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास के योजनाओं में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विकास कार्यों में समाज को प्रमुख रूप से स्थान दिये जाने की मांग की है वहीं समाज के लिए पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला मुख्यालय में सर्वसुविधा युक्त मंगलभवन का निर्माण एवं समाज के सेवा भाव से अवगत करते हुए घासी/ घसिया, सहिस, सहनी , सुत सारथी, सारथी एवं थनवार जाति को उनके अधिकार अनुसुचित जाति में विशेष जाति का दर्जा दिये जाने पर पुर जोर दिया गया।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते हुए समाज को आसवासन दिया है कि अब सारथी समाज के साथ किसी भी प्रकार से अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए मुझसे सारथी समाज के बेहतरी के लिए मुझसे जो भी संभव होगा उससे भी अधिक मैं हर प्रकार से सहयोग के लिए तैयार हूँ बस सारथी समाज के प्रतिनिधि मंडल समाज से संबंधित हो या कोई व्यक्ति गत कार्य हो हमें या हमारे पाॅटी के जो जनप्रतिनिधि है उनके माध्यम से अपने- अपने क्षेत्र की जो भी समस्याये है उनसे अवगत कराते रहें हमें निश्चित रूप से मिले उनका तत्काल कोई न कोई समाधान जरूर किया जायेगा सारथी समाज ने पूर्व काल से ही देश में प्रदेश में मानव समाज के लिए जो अतुलनीय योगदान दिया है उस साहस और समाज के त्याग बलिदान को इतिहास में कभी भूलाया नहीं जा सकता सरकार सारथी समाज के उत्थान के लिए उचित कदम बढ़ायेगी वचनबद्ध है आप सभी निश्चित रहे ।