
अवैध कार पार्किंग पर चला निगम का बुलडोजर
रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर कार्यवाही का दौर जारी है समय-समय पर वार्ड पार्षदों और निगम कमिश्नर को भी वार्ड में बेजा कब्जा की शिकायतें मिलती रहती हैं ऐसी ही एक शिकायत वार्ड नंबर 20 में मोहल्ले वासियों ने महा सफाई अभियान के दौरान जिला कलेक्टर भीम सिंह के निरीक्षण के समय की थी उस समय जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने अग्रोहा भवन के सामने बनाए हुए अवैध कार पार्किंग को हटा दिया था परंतु पुनः उस स्थान पर दुकानदार द्वारा टीन के शेड का निर्माण कर कार की पार्किंग की जा रही थी बताया जा रहा है कि दुकानदार प्रेमचंद द्वारा यह अवैध पार्किंग स्थल बनाया गया था जिसके बाद नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में अतिक्रमण अधिकारी भूपेश सिंह अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे और अपने अधीनस्थों के साथ दुकानदार प्रेमचंद के अवैध कब्जे को हटाया । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम रायगढ़ लगातार कार्य कर रही है सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्य भली-भांति संपन्न हो रहा है वार्ड में जगह-जगह किए गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही भी नगर निगम द्वारा की जा रही है इसी कड़ी में अग्रोहा भवन के सामने प्रेमचंद दुकानदार के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को भी नगर निगम के तोडु दस्ते ने कब्जा मुक्त किया है।