मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट मुलाकात करने गरियाबंद जिले के छूरा विकासखंड पहुंचे मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गदगद हुए क्षेत्रवासी

छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट मुलाक़ात करने गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड पहुँचे, मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गदगद हुए क्षेत्रवासी
छुरा :- मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य छुरा विकासखंड मुख्यालय पहुँचे। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट मुलाकात की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बस्तर, सरगुजा, दुर्ग संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्र की जनता से जनता से भेंट मुलाकात करने के बाद रायपुर संभाग में भेट मुलाकात कर रहे है।
रायपुर संभाग में गरियाबंद पहला जिला है जहां से जनता से सीधे आज भेंट मुलाकात करने आए है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य शासन द्वारा संचालित किसान ऋण माफी योजना, देश के सबसे सर्वोच्च दर पर होने वाले धान खरीदी योजना, गो धन न्याय, सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरूवा , बाड़ी
योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी युवा मितान,सहित सभी महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमने सरकार में आते ही अपने वायदे को पूरा करते हुए किसानों का कर्ज माफी योजना बनाई। उन्होंने फीडबैक लेते हुए आमजनों से सीधा संवाद शुरू किया! मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजिम विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मुख्यालय छुरा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का चेक वितरण किया।
इस वितरण कार्यक्रम में मछली पालन विभाग के 16 हितग्राहियों को जाल, आइस बॉक्स और ग्रोथ प्रमोटर प्रदान किया गया।इसी तरह कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को नैपसेक स्प्रेयर, शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल छुरा के 20 छात्राओं को सायकल, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को ट्रायसायकल, 2 हितग्राहियों को इलेक्ट्रानिक सायकल, 2 हितग्राहियों को व्हील चेयर और 10 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 5 महिला स्व.सहायता समूहों को 80-80 हजार रूपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को अनुकंपा अनुदान राशि 1 लाख रूपए का चेक प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button