मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा संकुल स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

सहायक उप निरीक्षक राजपूत ने प्रशिक्षण शिविर में कहा पालक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दे
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
अहिल्दा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  27 से 29 मई तक मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में अहिल्दा एवं सरखोर के कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को साला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में मास्टर ट्रेनर अरुण साहू, सुशील कुमार सोनवानी, संतोष कुर्रे भीजरामवर्मा द्वारा शिक्षकों को भूकंप, तूफान, बाढ़ सर्पदंश प्राकृतिक आपदा, विद्युत आग इत्यादि के संबंध में सिलसिलेवार बताया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ विभाग के कर्मचारी नरोत्तम साहू द्वारा चोट लगने पर प्रारंभिक इलाज के संबंध में बताया गया। वही, लवन चौकी में पदस्थ ए एस आई संजीव राजपूत द्वारा शिक्षकों को पास्को एक्ट शाला में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ यातायात संबंधी नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने देने के संबंध में वाहन दुर्घटना के संबंध में बताया गया।   सरखोर स्काउट के शिक्षक योगेंद्र सोनवानी एवं बच्चों  द्वारा आपातकालीन स्थिति में बच्चों को कैसे बचाया जाए के संबंध में विस्तार से समझाया गया।  इस प्रशिक्षण हाई सेकेंडरी के प्राचार्य अशर्फीलाल वर्मा, सरखोर प्राचार्य किशोर साहू, पंडरिया मनोज शांडिल्य चीचिरदा महेंद्र कुमार सरखोर प्रधान पाठक गिरधर कोसले अहिल्दा प्रधान पाठक अरविंद कुमार मिश्रा कोरदा ज्ञान प्रकाश पांडे प्रधान पाठक संगीता पटेल ममता पांडे भीज राम वर्मा मनराखन साहू आशीष तिवारी प्रभा वर्मा प्राथमिक प्रधान पाठक हेमंत साहू, प्रहलाद साहू, नंदू पैकरा, अमृतलाल कुर्रे, अभिषेक पटेल, रामचंद्र श्रीवास, रामअवतार कुर्रे एवं सभी शालाओं के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी सभी शिक्षकों की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button