मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ‘‘लोकवाणी‘‘ की 20 वीं कड़ी में ‘‘आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास‘‘ विषय पर की बात चीत, जशपुर विकासखंड गोठान जुरतेला में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ और स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने लोकवाण सुनी

जशपुरनगर 08 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ‘‘लोकवाणी‘‘ की 20 वीं कड़ी में ‘‘आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास‘‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात-चीत करते हुए सबसे पहले छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को पारंपरिक हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी।
जशपुर जिले से कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एसमण्डावी, जुरतेला गोठान की स्व-सहायता समूह की महिलाएं, कांसाबेल के बटईकेला गोठान तथा जशपुर के गम्हरिया गोठान की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने लोकवाणी सुनी। समूह की महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गोठान से समूह की महिलओं को जोड़कर, आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। महिलाएं खाद बनाने के साथ ही अन्य आजीविका से जुड़कर भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है।  लोकवाणी को महिलाओं ने पूरी उत्साह से सुना।
मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार हरेली साल का पहला त्यौहार है। इस दिन अपने गांव-घर, गौठान को लीप-पोत कर तैयार किया जाता है। गौमाता की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया भावना को ध्यान में रखते हुए हरेली सहित पांच त्यौहारों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। उन्होने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इससे सभी लोगों को आदिवासी समाज की परंपराओं, संस्कृतियों और उनके उच्च जीवन मूल्यों को समझने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को अगस्त माह में आने वाले त्यौहार हरेली, नागपंचमी, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, ओणम, राखी, कमरछठ और कृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाई दी। 29 नई तहसीलें और 4 नए अनुविभाग गठित किए हैं, उनमें से अधिकतर आदिवासी अंचल में ही हैं। कोरिया जिले में पटना के साथ चिरमिरी और केल्हारी तहसीलें भी गठित की गई हैं। इसके अलावा कबीरधाम जिले में रेंगाखार-कला, सरगुजा जिले में दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रामचंद्रपुर, सामरी, सूरजपुर जिले में लटोरी, बिहारपुर, जशपुर जिले में सन्ना और सुकमा जिले में गादीरास आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button