आरती मेरी स्वीकार करो केलो मैया उद्धार करो—केवल आरती नही आह्वान भी है–लोकगायक दीपक
रायगढ़ राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आयोजन अंतर्गत 3 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम समेत अन्य मंत्री और विधायको एवं नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार तथा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी की गरिमामयी उपस्थिति में रायगढ़ के लोकगायक दीपक आचार्य साथी विजय शर्मा गीतकार संतोष शर्मा ने विद्वान पंडितों के मंत्रोचारण के साथ केलो महाआरती गाया।
केलो महाआरती आयोजन की सुरुवात नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार एवं छतीसगढ़ सामाजिक मंच गांजा चौक द्वारा जीवनदायिनी केलो नदी के स्वच्छता और संरक्षण के उद्देश्य से किया गया,5 साल में ही इस जनजागरूकता अभियान में लोग आस्था से जुड़ने लगे और केलो की सफाई करते हुए नदी के घाटों में आरती पूजा आदि करने लगे,निश्चित ही आने वाले समय मे केलो मैया स्वच्छता की मिसाल और अभियान में हिस्सा बनने वाले प्रेरणादायक बनेंगे।3 जून को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य सम्माननीय मंत्री विधायक सभापति जयंत ठेठवार छतीसगढ़ सामाजिक मंच ,जनप्रतिनिधियों,सर्वसमाज आमजनमानस की गरिमामयी उपस्थिति में लोकगायक दीपक आचार्य साथी भजन गायक विजय शर्मा गीतकार संतोष शर्मा के साथ केलो मैया की महाआरती गाया जिसमे शहर की महिलाओं ने दीपदान भी किया ,अद्भुत कार्यक्रम की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की ,विदित हो कि केलो आरती को संतोष शर्मा ने लिखा और लगातार 6 वर्षों से केलो की स्वच्छता और संरक्षण के उद्देश्य से दीपक आचार्य केलो आरती गा रहे है।
दीपक आचार्य ने बताया कि यह केवल आरती नही आह्वान भी है मेरा सौभाग्य है कि मैं जीवनदायिनी केला मैया के स्वच्छता और संरक्षण के लिए बनाए गए आरती को शहर वासियों के साथ केलो तट में आस्था के हजारों दीपों के साथ गा रहा हूं, निःसंदेह इस जागरूकता अभियान से जनमानस में केलो मैया रुपी नदी के स्वच्छता के लिए जागरूकता आई है साथ ही अन्य स्थल और घाट में भी स्वच्छता हेतु आरती की जा रही है।