जूटमिल पुलिस की सक्रिय सूचना तंत्र से चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार एक दिन पहले ही हुई थी बाइक चोरी

आरोपी युवक एक दिन पहले ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैण्ड से चोरी ‍किया था बाइक.…

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर से कल चोरी हुई बाइक को जूटमिल पुलिस के शक्रिय सुचना तंत्र के वजह से कुछ ही घटें में चोरी के आरोपी को पकड़ा गया है बाइक मालिक नेकल ही जूटमिल पुलिस चौकी आकर बाइक चोरी की सूचना दी गई थी आरोपी को जूटमिल पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है

जानकारी के अनुसार दिनांक 22/07/2021 को पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्टकर्ता शशि चौहान पिता सूरत चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी कलमी थाना कोतरारोड़ बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचा चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक आर.एस. नेताम को शशि चौहान उसकी ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड से उसकी नई बाइक CD डिलक्स CG 13 AL-0609 की चोरी हो जाना बताया चौकी प्रभारी द्वारा चौकी के प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक प्रकाश गिरी, रामनाथ बनर्जी को बस स्टैंड आसपास पूछताछ कर बाइक एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी का निर्देश दिये चौकी जूटमिल स्टाफ द्वारा ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड की ओर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ किये, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सावित्रीनगर अम्बेडकर आवास से रहने वाला राहुल गोड़ नई सीडी डिलक्स बाइक लेकर घूम रहा है जूटमिल पुलिस राहुल गोड को तलब कर कड़ी पूछताछ किए तो राहुल गोंड बस स्टैंड के पास से बाइक चोरी करना कबूल किया , जिससे चोरी की मोटर सायकल CD डिलक्स CG 13 AL-0609 कीमती *₹55,000/- बरामद कर *आरोपी राहुल गोड़ पिता चक्रधर गोंड उम्र 21 साल निवासी सावित्रीनगर अम्बेडकर आवास जूटमिल थाना कोतवाली को धारा 379 भादवि में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी में चौकी प्रभारी आरएस नेताम, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय आरक्षक प्रकाश गिरी, रामनाथ बनर्जी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button