
जशपुरनगर 27 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 26 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के तहत् मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदाय राशि का चेक हितग्राहियों को वितरण किया। उन्होंने सभी को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर नेे जशपुर के श्री जगेश्वर ताम्रकार, श्री मंगरू राम, श्री सुखराम, श्रीमती राजपति बाई को 10-10 हजार का चेक दिया गया। श्रीमती रूकसार, श्रीमती चांदनी परवीन, मो. नईम, श्री राम कुमार बड़ाई, श्रीमती निशा बेगम, फइयाज आलम, चांद खान, रब्बानी अंसारी, जीनत परवीन, सेफ आलम, रिजवान परवीन को 20 हजार का चेक दिया गया। इसी प्रकार टिकैतगंज जशपुर निवासी श्रीमती सतमनी बाई को 1 लाख, श्रीमती बरती बाई को 1 लाख 50 हजार, श्री सुरेश कुमार प्रधान को 3 लाख कुल राशि 8 लाख 10 हजार का चेक वितरण किया।