शासकीय महाविद्यालय लवन में विश्व ह्रदय दिवस मनाया गया

 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन में जिला गैर संचरी रोग प्रकोष्ठ के सौजन्य से विश्व ह्रदय दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेड क्रॉस द्वारा “यूज़ हार्ट फॉर एवरी हार्ट” विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य लवन के मेडिकल ऑफिसर डॉ. गुरुगोविंद वर्मा ने कार्डिओवस्कुलर हेल्थ के लिए नियमित व्यायाम, तनाव मुक्त जीवन, संतुलित पौष्टिक आहार, भोजन में नमक व वसा की अल्पमात्रा, नियमित  रक्तचाप जाँच तथा समुचित आराम की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ जयनारायण केशरवानी ने युवाओं में आदर्श जीवन शैली तथा स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही।  फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विशाखा जोशी ने मायोकार्डियल इन्फ्रॉस्शन से संबंधित प्राथमिक लक्षणों से सभा को अवगत कराया गया। प्राणी शास्त्र के प्राध्यापक एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा द्वारा परिसंचरण तंत्र के लिए अत्यंत लाभकारी अर्जुन के पौधे का महत्व बताया गया। इस शिविर में महाविद्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित ग्रामवासियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं विद्यार्थियों के लिए “स्वस्थ हृदय” पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें एम.एस.सी. रसायन शास्त्र की छात्रा कु. रश्मि पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त आयोजन में सीएचसी लवन से होलीराम निराला तथा समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button