मुस्लिम युवक का शादीशुदा हिंदू महिला के साथ चल रहा था पति को पता चला तो हुआ बवाल तो बोरे में मिली लाश……
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सनसनीखेज हत्याकांड हुआ है. इसमें अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. कत्ल के बाद प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर लाश को बोरे में भरा और नाले में फेंक दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने दो दिनों के अंदर इस कत्ल का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह हत्याकांड सुखीसेवनियां में हुआ.
एसआई रिंकु जाटव के मुताबिक, मृतक का नाम बबलू कुशवाह था वे 35 साल के थे. बबलू ग्राम सचिव थे. उन्होंने बताया कि बबलू 18 फरवरी को अचानक कहीं चले गए. इसके तीन दिन बाद यानी 21 फरवरी को उनकी पत्नी अनीता पुलिस स्टेशन आई और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बबलू के मोहल्ले में असलम नाम का युवक रहता है. कुछ दिन पहले असलम और बबलू की लड़ाई हुई थी.
असलम पर गया पुलिस का शक
इससे पुलिस का शक असलम पर गया. दूसरी ओर, आसपास के लोगों ने भी असलम और बबलू की लड़ाई की पुष्टि कर दी. इसके बाद पुलिस ने असलम को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान पहले तो असलम मामले को टालता रहा. लेकिन बाद में पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की. इस कड़ी पूछताछ में आरोपी टूट गया और हत्याकांड का राज खोल दिया.