
नई दिल्ली : ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है सोशल मीडिया पर और फिर आज दिन एक से बढ़कर एक बोल्ड वीडियो (Bold Video) और फोटो (Photo) डालते रहती है जिसे देखकर हर हैरान हो जाते हैं लोगों को हैरान करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ती अब उसी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर छाया हो, लेटेस्ट वीडियो (Video) में उर्फी (Urfi) ने हथकड़ी पहने हुए नजर आ रही है हालांकि पुलिस ने उनको हथकड़ी नहीं पहनाई है।
ये हथकड़ी उन्होंने फोटो शूट के दौरान पहनी इसके साथ ही उर्फी जावेद बेहद ही हॉट लग रही थी। हाल उर्फी के खिलाफचित्रा वाघ और अन्य राजनेताओं ने उर्फी जावेद के टॉपलैस होने पर उन्हें जेल भेजने की बात कही थी, इस पर उर्फी ने बिकिनी के साथ हथकड़ी में फोटोशूट कराया है।
इस पर उर्फी ने कैप्शन दिया कि, “आप वास्तव में मुझे हथकड़ी में देखना चाहते थे। ठीक है? इच्छा पूरी हुई।” इसके साथ उन्होंने बिकिनी में हॉट एक्सप्रेशन के साथ एक वीडियो शेयर किया है। ये क्लिप अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है।














