
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का संकल्प
छतीसगढ़, रायगढ़ आपकी आवाज
रायगढ़, 2 जुलाई 2025 — आगामी 6 जुलाई (रविवार) को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम, रायगढ़ में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, तथा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख सदस्य शामिल हुए।
बैठक में मुहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस, अखाड़ों, और उनके मार्गों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन ने आयोजकों को शस्त्र प्रदर्शन एवं ध्वनि यंत्रों के प्रयोग के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सलीम नियारिया (नेता प्रतिपक्ष) ने चांदनी चौक एवं अन्य जुलूस मार्गों पर यातायात नियंत्रण और सफाई व्यवस्था की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और पुलिस बल के साथ वालंटियर भी तैनात रहेंगे। आपातकालीन सेवाओं हेतु मोबाइल एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।
एएसपी श्री मरकाम ने सभी से शांतिपूर्ण आयोजन की अपील करते हुए कहा कि जुलूस मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने आयोजकों से समिति स्तर पर वालंटियर नियुक्त करने का भी आग्रह किया, जो अनुशासन एवं समन्वय में पुलिस का सहयोग करें।
बैठक में एसडीएम महेश कुमार शर्मा, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह, तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, तथा अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मोहम्मद नवाब नब्बू, आरिफ हुसैन, वसीम खान, शेख अब्दुल्लाह, वारिस खान, असगर खान उर्फ गुलाब खान, फराज खान आदिल, सैयद इफ्तेखार, अमान कुरैशी, गुलाम जिलानी, शेख उबैद, सहित समुदाय के दर्जनों वरिष्ठ नागरिक एवं समिति प्रमुख मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सभी ने आपसी सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने का संकल्प लिया। पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की।