
*वार्ड क्रमांक 03 में होगा मूर्ति विसर्जन नगर पालिका अध्यक्ष ने किया दलबल के साथ लिया स्थल का जायजा*
किरंदुल_ श्री गणेश उत्सव के अवसर पर विराजे श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तालाब पारा वार्ड क्रमांक 03 में स्थित तालाब में किया जायेगा जिसमें विद्युत व्यवस्था साफ सफाई , क्रेन आदि की व्यवस्था हेतु नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने निरीक्षण किया एवं सभी व्यवस्था दुरुस्त कराया और नगर पालिका अमला की ड्यूटी लगाई गई विसर्जन दिनांक 06/09/2025 समय दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक तय किया जाएगा साथ ही मूर्ति के पूजा सामग्री विसर्जन हेतु कुंड का निर्माण किया गया है पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कैम्प मेन रोड में बेरीगेटिंग कर वाहन हेतु मार्ग तैयार किया गया साथ सी एम ओ के द्वारा जे सी बी के माध्यम से तालाब के बाजू में रोड समतलीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विसर्जन के लिए गौरीशंकर तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक को प्रभारी नियुक्त किया गया उनकी टीम के निगरानी में विसर्जन किया जायेगा जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस बी महापात्र,टी आई संजय यादव,राजस्व उप निरीक्षक नरेश साहू, लोमन सिन्हा एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे ।