मलाइका अरोड़ा का चैट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ इन दिनों चर्चा में हैं। इस शो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे है। इस बीच शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें भारती सिंह इस बार शो में बतौर गेस्ट पहुंची है। इस एपिसोड में भारती मलाइका पर भद्दे कमेंट करने वालों को करारा जवाब देती हुई नजर आईं। दरअसल, मलाइका को कभी उनके चलने के लिए स्टाइल के लिए तो कभी कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता है।
भारती ने कहा ट्रोलर्स के लिए भी एक शो होना चाहिए
मूविंग इन विद मलाइका के प्रोमो की शुरुआत में भारती मलाइका से कहती हैं, ‘एक शो होना चाहिए। जिसने ट्रोल किया, वो सामने बैठा होना चाहिए, ताकि उनकी सामने बजा सकें।’ इतना सुनते ही मलाइका अपना फोन उठाती हैं और एक यूजर का कमेंट पढ़ना शुरू करती हैं, जो एक्ट्रेस के लिए था। कमेंट में लिखा था, ‘इस उम्र में भी कैसे कपड़े पहने हुए हैं?’ यह सुनते ही भारती सिंह भड़क जाती हैं और कहती हैं कि ‘तुम क्या इनके बाप लगते हो क्या? वो जो मर्जी पहनें। उनकी बॉडी है। कभी पतले लोगों पर बात। कभी मोटे लोगों पर बात। तुम लोग वेल्ले (खाली) हो क्या? कोई काम नहीं करते क्या?’। इसके बाद मलाइका एक और यूजर का कमेंट पढ़ती हैं, जिसमें उनकी उम्र पर निशाना साधा गया था। भारती यहां भी चुप नहीं रहती और ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब देती हैं।