मूसलाधार बारिश के बीच सड़कों पर डटे रहे मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेसी मामला पांच लाख बनाम 50 लाख… क्या है पूरा मामला

मुआवजा की मांग कों लेकर मूसलाधार बारिश के बावजूद घटना स्थल डटे हुए है लोग, चक्का जाम -घटना स्थल पर सव रख परिजनों के साथ कांग्रेसियों ने संवेदना व्यक्त कर कहा कहां 5 और कहां 50….

जशपुर जिला के थाना बगीचा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरुडांड में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के बाद राजनीति तेज हो गई है। मृतक अरविंद केरकेट्टा के शव को रखकर कांग्रेसियों और परिजनों ने चरईडांड स्टेट हाईवे पर मूसलाधार बारिश के बावजूद चक्काजाम कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग जुरुडांड स्टेट हाईवे में मौजूद हैं और प्रदर्शनकारी सरकार से मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेसियों का कहना है कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में पत्थलगांव हिट-एंड-रन मामले में मृतक नाटू के परिजनों को भारी आंदोलन और विपक्षी दबाव के बाद 50 लाख रुपये मुआवजा दिया गया था। उस घटना में 1 की मौत और 17 घायल हुए थे। जबकि मंगलवार देर रात जुरुडांड हादसे में 3 लोगों की मौत और 22 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि भाजपा सरकार भी मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दे।

चक्काजाम में नगर पंचायत कुनकुरी के अध्यक्ष विनयशील गुप्ता, जशपुर कांग्रेस जिला प्रभारी भानु प्रताप, प्रमोद गुप्ता, बबलू पांडे,ब्लॉक अध्यक्ष बुधराम वनवासी समेत कई कांग्रेसी नेता, मृतकों के परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।

मौके पर बगीचा एसडीएम प्रदीप राठिया, एसडीओपी दिलीप कोसले और पुलिस बल मौजूद हैं, जो लगातार परिजनों व प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं, प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। लेकिन परिजन और कांग्रेसजन इसे अपर्याप्त बताते हुए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।

हाईवे पर चक्काजाम से यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button