मृतक की पत्नी को वन विभाग ने तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपा…. हाथी के हमले से हुई थी मौत

जशपुर 3 मई 25/वनमण्डल अन्तर्गत तपकरा परिक्षेत्र के परिसर गंझियाडीह के ग्राम जोरण्डाझरिया में श्री सिबन राम पिता श्री सुकरू राम, उम्र 65 वर्ष, जाति खड़िया, साकिन जोरण्डाझरिया, थाना-तुमला, तहसील-फरसाबहार, जिला- जशपुर (छ०ग०) आरक्षित वन कक्ष कमांक आर.एफ. 896 में प्राप्त वन अधिकार पट्टे की भूमि में कृषि कार्य के साथ-साथ घर बना कर रह रहा था। विगत 15 दिनों से जोरण्डाझरिया के नजदीकी सभी ग्राम एवं पंचायत स्तर में विभाग द्वारा हाथी होने की सूचना दी जा रही थी। आर.आर.टी. टीम एवं परिक्षेत्र स्तरीय हाथी प्रबंधन टीम द्वारा दिन रात हाथी विचरण की सूचना देकर लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है। मृत सिबन राम को भी विगत दिनों में समझाईश देकर आबादी क्षेत्र में लाया गया था। दिनांक 02.05.2025 को भी सुबह टीम के द्वारा समझाईश दी गई एवं बाद में उस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भी सिबन राम को आबादी क्षेत्र में बुलाया गया। मृतक की पत्नि शाम होने से पूर्व बस्ती की ओर आ गई थी, उनके द्वारा भी मृतक को बस्ती की ओर आने हेतु कहा गया। परन्तु मृतक के शाम तक बस्ती में नहीं आने पर उन्होने तत्काल वन विभाग को सूचना दी जिसके उपरांत हमारी रात्रि कालीन गश्ती टीम द्वारा मृतक को ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंचे। परन्तु मृतक सिबन राम को न पाकर टीम वापस लौट गई। तदोपरांत सुबह करीब 05:00 बजे पूरी टीम द्वारा खोज करने पर मृतक स्वयं के घर से 300 मीटर दूरी पर हाथी का सामना होने से मृत अवस्था में पाया गया।

 

मृतक की पुष्टि उपरांत तत्काल टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल वनपरिक्षेत्राधिकारी तपकरा, उपवनमण्डलाधिकारी कुनकुरी एवं वनमण्डलाधिकारी जशपुर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच किये एवं मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक द्वारा अल्कोहल का सेवन करना पाया गया। मृतक की पत्नि को तत्कालीन सहायता राशि रूपये 25000/- प्रदाय किया गया। साथ ही निरंतर आस-पास के क्षेत्रों में एलर्ट जारी करते हुए वन अमला एवं आर.आर.टी. की टीम सतत् निगरानी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button