
बिलासपुर–::: ग्राम खरगहनी के जगल मे मंगला भैसांझार रोड़ के पास जगली जानवर हिरण मृत दिखा जिसमे गाव के पंच लोगो ने सूचित वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया तो वन विभाग के कर्मचारी 3 घंटा बाद पहुँचा और पहुँच कर बिना पचनाम के उठा कर ले जा रहे है कह कर बोरी मे भर कर ले गया और जगल मे वन विभाग के दुवारा लकड़ी काटी जा रहा वन पशु पछि जानवर हिरण सुवर इधर उधर भटक रहा है और उनका शिकार हो रहा है ये वन विभाग की लापारवाही से सब काम हो रहा है ये उनकी नतीजा है जो ततकाल कोटारि हिरण का शिकार हु है ग्राम वाशी खरगहनी से कोई मतलब भी नही रखेते वन विभाग के कर्मचारियों दुवार ला पारवाही का नतीजा है
केरकेट्टा बिटगार्ड ,कन्हैया दास मानिकपुरी और ग्राम खरगहनी के उप सरपंच दिनेश साहू पंच विष्णु केवर्ट , शिव सिंह पोर्ते , राम कुमार साहू और ग्राम के कई लोग उपस्थित थे पर बिना पंचनामा के ले जा कर क्या किया किया किसी को पता नही है. संवाददाता विजय दुसेजा की रिपोर्ट
