
आज दिनांक 15.02.2023 को स्वस्थ विभाग के सहयोग से यूएसएआईडी ,एन जेन्डर हेल्थ व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फ़ॉर मदर एन्ड चाइल्ड छत्तीसगढ़ के तकनीकी सहायता से बिलासपुर जिले तथा समीपस्त जिले के चिकित्सा अधिकारी(MO) व स्टाप नर्सो का मेडिको लिगल केयर (ऐसी स्थिति जब महिला का शाररिक प्रशिक्षण चिकित्सक के द्वारा किया जाता है जब उसके साथ शाररिक व मानशिक हिंसा हो) एवं जेन्डर बेस वायलेंस रोकथाम(लिंग के आधार पर हिंसा) रोकथाम व रिस्पॉन्स विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन शहर के निजी होटल संस्थान मे किया गया प्रशिक्षण में सम्भाग के संयुक्त संचालक स्वस्थ सेवाएं डॉक्टर प्रमोद महाजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव,सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता डीपीएम पिवली मजूमदार व डॉक्टर अमर सिंह स्टेट हेड एन जेन्डर हेल्थ(पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर) की उपस्थिति रही प्रशिक्षण का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित करते हुए ज्वाइन डारेक्टर व उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण को ग्रहण कर स्वस्थ सेवावो को और बेहतर करने के लिए कहा गया व मुख्य चिकित्सा एंव स्वस्थ अधिकारी ने भी जेन्डर बेस वैलेंस रोकथाम कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को सहज रहकर प्रशिक्षण लेने की बात कही।।
वही प्रशिक्षण में आये रिसोर्स पर्सन डॉ पी के देवदासा रिटायर्ड डीन बंगलौर मेडिकल कालेज ,डॉ सुमन ठाकुर एसोसिएट प्रोफेसर एम्स रायपुर के द्वारा चिकित्सा अधिकारियो को व स्टाप नर्स को प्रशिक्षण दिया गया उन्हें डेमो व किट के माध्यम से समझया गया प्रतिभागी चिकित्सा अधिकारियों ने काफी रुचि दिखाई व मेडिको लिगल पर खुल कर बात किया
वही श्रीमति प्रियंका श्री नाथ उप संचालक ममता द्वारा प्रतिभागियों को जेन्डर बेस वैलेन्स रोकथाम पर प्रशिक्षित किया गया व महिलाओं को मिलने वाले सारे अधिकारों व समानता के अधिकारो को प्रतिभागियों को बताया गया
लगभग 62 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया।।