मैं ऐसा ब्रिटेन बनाऊंगा जहां हमारे बच्चे दीया जला सके…. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बोले ऋषि सुनकर

ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) ने पहली बार बुधवार रात 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 downing street london) में दिवाली के स्वागत समारोह ( Diwali reception) में भाग लिया।

पीएम सुनक ने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्रिटेन के विकास के लिए वो जो भी कर सकते हैं सब कुछ करेंगे। दिवाली रिसेप्शन पर पीएम ऋषि ने अपन आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक तस्वीर भी खिंचवाई और उसे साझा किया।
…जहां हमारे बच्चे दीये जला सकें

पीएम ऋषि सुनक दिवाली रिसेप्शन पार्टी में बच्चों के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वो ऐसा ब्रिटेन बनाएंग जहां पर लोग अपने भविष्य को आशा के साथ देख सकें। उन्होंने कहा हम ब्रिटेन के निर्माण के लिए वह सब कुछ करेंगे ताकि हमारे बच्चे और हमारे पोते अपने दीये जला सकें।

देश ने ऋषि पर भरोसा जताया

लिज ट्रस ने जो वादे जनता से किए थे उसे पूरा करने में विफल रहीं। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने भारतवंशी ऋषि सुनक पर भरोसा जताया और ब्रिटेन को आर्थिक पटरी पर फिर से दौड़ाने, ऊर्जा संकट से बचाने के लिए सत्ता की बागडोर ऋषि के हाथ में सौंप दिया।

ऋषि ब्रिटेन को आगे ले जाएंगे

ऋषि ने जनता को भरोसा दिया है कि वे देश को प्रगति की राह पर ले जाएंगे। वे जी जान से काम करेंगे ब्रिटेन के बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे। मंगलवार को सुनक ब्रिटेन के नए पीएम चुने गए। बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने के बाद शपथ ली। वे ब्रिटेन के इतिहास में पहले अश्वेत व्यक्ति हैं जिन्होंने पीएम की कुर्सी संभाली है।

गलतियां तो गलतियां होती हैं….

10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने बयान में सुनक ने कहा कि उन्हें पूर्व पीएम लिज की गलतियों को सुधार करने के लिए चुना गया है। हालांकि, उन्होंने लिज ट्रस की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि वे उनको धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि ट्रस भी ब्रिटेन के सुधार के लिए काम कर रही थीं। यह एक अच्छा उद्देश्य है।

लिज की प्रशंसा की

ऋषि ने आगे कहा कि,मैं बदलाव लाने के लिए ट्रस की कोशिशों की प्रशंसा करता हूं लेकिन कुछ गलतियां भी हुईं जो बुरे इरादे से नहीं हुई थीं, लेकिन फिर भी गलतियां थीं। सुनक ने ब्रिटेन के लोगों का विश्वास हासिल करने की कसम खाई और कहा कि उनकी सरकार में ईमानदारी, व्यवसायिकता और हर स्तर पर जवाबदेही तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button