क्राइमगरियाबंदन्यूज़

मोटरसाइकिल मे अवैध गांजा तस्करी कर रहा आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296

छुरा: जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुमाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है।
जरिये मुखबीर के मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि एक काला रंग का बजाज प्लेटिना मो०सा० कमांक सीजी 06 डी 0968 में एक व्यक्ति अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से मादक पदार्थ गांजा बिकी हेतु उड़ीसा राज्य की ओर से छुरा तरफ आ रहे हैं सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना को तत्काल पुलिस कप्तान श्री अमित तुकाराम काम्बले को अवगत कराया गया तथा निर्देशन में थाना प्रभारी छुरा पुलिस स्टाफ के द्वारा टीम गठित कर गवाहो को तलब कर मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार कर मुखबीर सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को सूचित कर आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा को छिपाने व नष्ट करने की अंदेशा पर बिना विलम्ब किये हमराह स्टाफ एवं गवाह के लोहार खैरझिटी के मध्य घेरबंदी कर नाकेबंदी किया गया कुछ समय पश्चात मुखबीर के बताये अनुसार एक व्यक्ति मोटर सायकल सवार मोटर सायकल के पीछे में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी को बांध कर आ रहे थे जिन्हे रोककर पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम प्रेमशंकर कुर्रे पिता संतोष कुर्रे उम्र 20 वर्ष ग्राम रोहिना थाना राजिम जिला गरियाबंद छ०ग० का निवासी होना बताया जिनका विधिवत तलाशी लिया गया मोटर सायकल के पीछे में बांधे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा का तौल कराने पर बोरी में कुल 8.500 किलो ग्राम किमती 60,000 / रूपये तथा एक नग काला रंग का प्लेटिना मोटर सायकल कीमती 20,000 रूपये जुमला किमती 80,000 / रूपयें मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिर कर प्रकरण अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर आरोपी के विरूध्द धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सउनि मोहन सिंह मरकाम प्र0आर0 109 विजय मिश्रा, 480 प्यारी लाल साहू, 511 धनुष निषाद, आरक्षक, नरेन्द्र साहू अरूण कोमर्रा, अवध पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button