➡️तखतपुर थाने में धारा 379,34 IPC के तहत दर्ज हुआ अपराध
➡️जप्त मशरूका – एक्टीवा वाहन क्रमांक CG 10 U 5883 किमती 20000 रूपये
➡️गिरफतार आरोपी-
01.नरेन्द्र कुमार धुरी पिता परमेश्वर धुरी उम्र 19 साल निवासी बसीया थाना सिरगिटटी
- हेमंत कौशिक पिता अवधेश कौशिक उम्र 24 साल साकिनहरदीकला थाना सिरगिटटी
03.संजय ध्रुव पिता प्रमोद ध्रुव उम्र 22 साल निवासी नयापारा चकरभाठा प्रेस विज्ञप्तिमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10-05-2024 को प्रार्थी ने मेडिकल स्टोर को रात्रि में बंद कर घर जा जाने के लिए अपने एक्टीवा वाहन क्रमांक CG 10 U 5883 को चालु किया तो चालू नही हुआ , तो अपनी वाहन को लॉक कर अपने घर चला गया।देर रात प्रार्थी को पता चला कि उसकी एक्टिवा चोरी हो गई है। और एक्टीवा को 03 व्यक्ति बिलासपुर रोड की ओर ले जा रहे सूचना प्राप्त होने पर प्रार्थी द्वारा उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दिया गयी । थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपिगणों को चोरी हुए मोटर सायकल एक्टीवा क्रमांक CG 10 U 5883 किमती 20000 रूपमे मे भागते हुए हाईस्कुल तखतपुर के पास पकडा गया। जिसे थाना लाकर कडाई से पुछताछ करने पर तीनो व्यक्ति चोरी करने के नियत से प्लान बनाकर आना और मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये जिनसे चोरी गई मोटर सायकल एक्टीवा ,मास्टर चाबी व घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल पेशन प्रो क्रमांक CG 10 AG 4263 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।