मोटर सायकिल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..अपराध क्रमांक 82/2021 धारा 379 भादवि. के तहत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

जशपुर कोतबा
20-07-2021

मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राधेकृष्ण साहू पिता रामस्वरूप साहू उम्र 45 वर्ष निवासी-कोतबा,थाना-बागबहार,जिला-जशपुर(छ0ग0)दिनांक 19-07-2021 को चौकी- कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19-07-2021 के सुबह करीब 08ः30 बजे उसकी मोटर सायकिल पैसल प्रो नीला रंग क्रमांक CG14MF9809 कीमती 40,000/-रूपये को स्टेट बैंक कोतबा के पास खड़ी कर दूसरी तरफ रिंकू गुप्ता के दुकान में सामान लेकर स्टेट बैंक के पास आने पर उसकी मोटर सायकिल नहीं थी, खोजबीन करने समय पता लगा कि एक व्यक्ति उसकी मोटर सायकिल को चोरी कर लैलूंगा की तरफ ले जा रहा है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 82/2021 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही करते हुए तत्काल नाकाबंदी कर आरोपी की पतासाजी हेतु कोतबा पुलिस टीम रवाना हुई, भालूखार के पास एक संदेही उक्त मोटर सायकिल के साथ पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम सोनू कुमार यादव पिता कोमल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी-कुपाकानी बागपारा थाना-लैलूंगा जिला-रायगढ़ (छ0ग0) का होना बताया, भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोतबा के पास खड़ी उक्त मोटर सायकिल को चोरी कर ले जाना कबूल किया। आरोपी सोनू कुमार यादव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 20-07-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण में मोटर सायकिल बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी कोतबा के प्रधान आरक्षक क्रमांक 275 राजनाथ भगत, आरक्षक क्रमांक 460 गोविन्द यादव, आरक्षक क्रमांक 496 शरदचंद बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
—————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button