
मोटर सायकिल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार चोरी की मोटर सायकिल भी बरामद
अवि साहू आपकी आवाज कांकेर। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनुराग झा एवं अनुविभागीय अधीकारी पुलिस श्रीमति चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी इंद्र कुमार यादव निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर ने थाना कांकेर में दिनांक 18.02.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 19 बीएफ 0163 को ज्ञानी चौक कांकेर के पास डीएफओ बंगला के सामने खड़ा काम करने डीएफओ बंगला चला गया था कुछ देर बाद वापस आया तो देखा प्रार्थी की मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 67/22 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था एवं इसी प्रकार प्रार्थी संतोष पाण्डेय पिता स्व रमेश पाण्डेय उम्र 46 वर्ष निवासी ईमलीपारा कांकेर ने दिनांक 09/04/22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुराना कचहरी अपने मोटर एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 19 बीडी 6896 को बार रूम के सामने खड़ा कर अपने परिचित से मिलने गया था 2 घंटे बाद वापस आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 123/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था थाना कांकेर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल एवं आरोपी की पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान की गई थी एवं पतासाजी की जा रही थी आज दिनांक 21/04/22 को थाना कांकेर पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा उक्त दोनों चोरी में संलिप्त आरोपी के हुलिया का व्यक्ति देखा गया जिसे पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना नाम लोकेश चंद्राकार पिता ताम्रज चन्द्राकर उम्र 32 वर्ष निवासी गोकुलपुर थाना रूद्री जिला धमतरी बताया पूछताछ करने पर आरोपी ने दोनों मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी लोकेश चंद्राकर की निशानदेही पर दिनांक 09/04/22 को पुराना कचहरी के सामने से चोरी किया हुआ मोटर एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 19 बीडी 6896 को धमतरी से जप्त किया गया,तथा आरोपी लोकेश चंद्राकार ने पूछताछ में बताया ने बताया की उसने दिनांक घटना 17/02/2022 को ज्ञानी चौक बंगला के सामने से चोरी की हुई मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 19 बीएफ 0163 का इंजन एवं पार्ट्स खोलकर चोरी का सामान बिक्री करने हेतु आरोपी नरेंद्र कुमार सिन्हा पिता सेवकराम सिन्हा उम्र 36 वर्ष निवासी महात्मा गांधी वार्ड धमतरी के घर रखा हुआ है आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना कांकेर के पुलिस ने आरोपी नरेंद्र कुमार सिन्हा के कब्जे से मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 19 बीएफ 0163 एवं उसके पार्ट्स जप्त किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।