
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//28.2.22
क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र की समस्याओं को नजरअंदाज करके यूपी चुनाव प्रचार में मस्त-उमेश पोटाई, जिलाध्यक्ष यूथ आम आदमी पार्टी कांकेर।
पखांजुर–
अंतागढ़ मुख्यालय से महज दस किलोमीटर पर बसे ग्राम पंचायत अमोड़ी में निर्मित स्टाम डेम का निर्माणा वर्ष 2002 हुआ हैं।
जिसकी देखरेख के अभाव में आज वहाँ की शटर जंग लग कर नष्ट हो गए है।वर्तमान में उस स्टाप डेम की मरम्मत की सख्त जरूरत है, लेकिन विडंबना ये हैं की ग्रामीणों के द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार शासन प्रशासन को मरम्मत की मांग करते आ रहे है।लेकिन अब तक कोई पहल नही हुआ है।क्षेत्र के किसान गर्मी मे मक्का, गेहूं, अरहर गर्मी फ़सल लेते हैं।लेकिन डेम क्षतिग्रस्त होने से किसानो को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। किसान अपने से जुगाड़ बना के पानी को रोक कर निरंतर तीन-चार वर्षो खेती कर रहे है क्षेत्र के माल मवेशियों के लिए भी राहत पहुँचा रहा है।
वहीं ग्रामीण मेहर सिंह सलाम के साथ कुछ ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के विधायक को कई बार आवेदन निवेदन करते थक चुके हैं।लेकिन उनका आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुआ हैं।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिलाध्यक्ष उमेश पोटाई ने कहा की अगर बहुत जल्द डेम मरम्मत नहीं होगा तो क्षेत्रवासीयों के साथ ज़नादोलन करगे।आज तक किसानो की बात नहीं सुना जा रहा हैं यह जनप्रतिनिधियों की नाकामी हैं।