
मोबाइल फोन की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू//28.2.22
पखांजुर–
अर्जून प्रजापति पिता पुनित प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम माकड़ी थाना कांकेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी दिनांक 26.02.2022 को रात्रि करीबन 10.30 बजे अपने घर के पास मोबाईल से बात कर रहा तभी एक व्यक्ति मोटर सायकल से उनके पास आया और उनका रियलमी कम्पनी के मोबाईल फोन कीमत 7500.00 का लूट कर भाग गया है । अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान कांकेर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रैक करते हुए पीछा किया गया ।
थाना कांकेर की पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा आरोपी अनादि मंडल पिता दुलाल मंडल उम्र 28 निवासी शुभ पल्ली पखांजूर को चारामा के पास घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया एवं आरोपी द्वारा लूट की घटना कर भागने में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जप्त किया गया है।आरोपी ने लूट करने एवं भागने में प्रयुक्त मोटर सायकिल अपाचे का कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया है । आरोपी से पूछताछ में उस मोटरसाइकिल को किसी दूर के रिश्तेदार की मोटर साइकिल होना बताया है आशंका है कि आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी चोरी की हो सकती है पुलिस उक्त संबंध में भी विवेचना कर रही है।