राशिफल 14 फरवरी: सिंह राशि वालों का मन रहेगा परेशान, इन राशियों के लोग करें काली वस्तु का दान

राशिफल-
मेष-
निरंतर सुधार की ओर बढ़ रहे हैं। घरेलू कलह से बचना चाहिए। प्रेम परवान चढ़ रहा है। एक बड़ी सुखद स्थिति आपकी दिख रही है। पंचमेश एकादश भाव में जा चुका है। वहां जाकर गुरु के साथ संयोग कर रहा है। प्रेम, संतान, व्‍यवसाय सब अद्भुत दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-भाग्‍य साथ दे रहा है। व्‍यापार की स्थिति निरंतर अच्‍छी हो रही है। प्रेम की स्थिति पहले से सुधर चुकी है। बहुत अच्‍छी स्थिति है। संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिल रहा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। सुखद समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। ध्‍यान देने की जरूरत है। आर्थिक मामले सुलझेंगे। एक सुखद स्थिति कही जाएगी। प्रेम में थोड़ी तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यवसायिक स्थिति सही चल रही है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। अभी पूंजी निवेश न करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी बेहतर है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी लेकिन व्‍यापारिक स्थिति आपकी ठीक है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-मन परेशान रहेगा। खर्च को लेकर या किसी भी अज्ञात चीजों को लेकर सोचेंगे। काल्‍पनिक चीजों को सोचेंगे, मन को परेशान रखेंगे। बाकी व्‍यापार और प्रेम की स्थिति लगभग अच्‍छी रहेगी। पीली वस्‍तु का पास रखना अच्‍छा होगा।

कन्‍या-मनवांक्षित फल पा सकते हैं। प्रेम में नयापन रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर रहेगा। स्थिति बड़ी सुखद रहेगी। शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुल मिलाकर हर दृष्टिकोण से एक सुखद समय दिखाई दे रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्थिति अच्‍छी चल रही है। कोई नकारात्‍मकता नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। व्‍यवसायिक लाभ होता दिख रहा है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिल सकती है। प्रेम में अपनापन है। प्रेम और बढ़ा हुआ है। हर दृष्टिकोण से अद्भुत समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। जोखिम से उबर चुके हैं। प्रेममय हो गए हैं आप। संतान की स्थिति अच्‍छी है। सब कुछ बढ़िया है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। यात्रा में लाभ होगा। भाग्‍य साथ देगा। सफेद वस्‍तु अपने पास रखें। अच्‍छा होगा।

धनु-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। एक जटिल समय से गुजर रहे हैं लेकिन अपनों के साथ से आप चीजों को अच्‍छे से हैंडल कर लेंगे। निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी हो गई है। प्रेम और संतान का साथ है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-जीवनसाथी का सानिध्‍य होगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-शत्रुओं पर विजय पाएंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग समय रहेगा। बहुत कुछ सीखेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। भाग्‍य प्रेम में साथ देगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-सुखद समय है। खासकर विद्यार्थियों के लिए। नवप्रेम की प्राप्ति हो सकती है। मानसिक चंचलता बनी रहेगी जो बहुत अच्‍छा नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है लेकिन अतिभावुकता में कोई निर्णय मत लीजिएगा। बाकी व्‍यापार ठीक-ठाक चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button