
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू –3.7.22
*शिक्षा के खोखले दावे,आंगनबाड़ी के बच्चे हो रहे शिक्षा से वंचित,दो साल से बीमार 3 महीने के मेडिकल में है सहायिका–
पखांजूर–
जहां एक ओर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार शिक्षा को लेकर वाह वाही बटोर रही वहीं एक ओर नैनिहालो के साथ हो रही खिलवाड़,शिक्षा से वंचित।
घटना है आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र कापसी का जहा रसोइया के भरोसे चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र वही सहायिका कार्यकर्त्ता विगत दो वर्षो से अपनी शारीरिक परेशानी के चलते आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित नहीं रहती।ग्रामीणों का कहना है कि सम्पा चक्रवर्ती सहायिका पिछले दो सालों से अपनी शारीरिक परेशानी के चलते विगत तीन माह से मेडिकल छुट्टी पर है लेकिन वहा एक अन्य कर्मचारी सहसयिका भी है बनानी साना जो कभी कभार आंगनबाड़ी केंद्र में आती है आलम ये है कि सारा काम आंगनबाड़ी केंद्र पदस्त एक ही कर्मचारी रसोईया के भरोसे चल रहा। रसोइया खाना पकायगी या फिर बच्चो का देखभाल करेगी।
ग्रामीण धर्मेंद्र गौतम,फनिभूषण सरकार,राकेश शुरूचीय का कहना है कि यदि सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को संभाला नही जा रहा है तो हमारे यहा दूसरा कोई कर्मचारी की नियुक्ति दी जाए ताकि हमारे बच्चो का भविष्य अंधकारमय न हो,और बच्चो को सही शिक्षा मिले।