
मौत के महीने भर बाद कब्र खोदकर निकाली गई लाश, जानें वजह
बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित सेड़भर गांव में एक महिला की मौत के महीने भर बाद उसके शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया. डीएम के आदेश पर थानाध्यक्ष, सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों की मोजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया. अब महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, ताकि मौत का सही कारण साफ हो सके.
दरअसल महिला के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव निकलवाने की अर्जी दी थी, जिस पर डीएम के आदेश पर बुधवार दोहर शव निकाला गया. आरोप है कि महिला के पति के दूसरी महिला के साथ संबंध थे, जिस कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
उल्लेखनीय है कि मेरठ की रहने वाली शमा की शादी बागपत के महबूब से हुई थी. 17 साल पहले हुई शादी में दोनों के 5 बच्चे है. बीते एक महीने पहले समा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुरालियों ने शव दफना दिया था. कुछ दिन पहले महिला के परिजनों ने डीएम से शिकायत करते हुए पति पर हत्या करने का आरोप लगाया था, जिस पर सुनवाई करते हुए डीएम के आदेश पर शव निकाला गया.
अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच पड़ताल करेगी. सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि शव निकलवाकर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर पति और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही महिला के परिजन ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि समा को आरोपी पति पहले भी परेशान किया करता था. उसके दूसरी महिला के साथ संबंध थे, जिसका मृतक महिला ने विरोध किया था. उसी को लेकर पति ने पत्नी समा की हत्या कर दी.