
आरोपी से कम्प्युटर मॉनिटर, यूपीएस बरामद, चौकी खरसिया की कार्रवाई…
रायगढ़। तीन और चार के दरम्यानी रात में खरसिया अन्तर्गत मौहापाली सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी कृष्णा कुमार सोनवानी पिता छोटकू लाल उम्र 28 साल निवासी मौहापाली को लगभग 12 घंटे के भीतर पता तलाश कर चौकी खरसिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिससे तीन नग सिलेंडर की जप्ती कर आरोपी को कल दिनांक 04/08/2021 को अप.क्र. 472/2021 धारा 457, 380 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था आरोपी कृष्णा कुमार सोनवानी द्वारा खरसिया पुलिस को मेमोरेंडम कथन पर अपने साथी अर्जुन राजपूत, लाला राजपूत, नीले, बसंत एवं अर्जुन राजपूत का दोस्त के साथ चोरी करना बताया था
चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम चौकी के आरक्षक सोहन यादव, कीर्ति सिदार, साविल चन्द्रा के साथ लगातार मुखबिर सूचना पर दबिश दिया जा रहा था आज दिनांक 05/08/2021 को रजघटा में आरोपी नीले को देखे जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी स्टाफ के सादी वर्दी में आसपास इलाके की घेराबंदी कर ओवरब्रिज के पास आरोपी नीलेश उर्फ नीले डेंजारे पिता हेतराम डेंजारे 21 साल मौहापाली थाना खरसिया को धर दबोचे आरोपी के मेमोरेंडम कथन पर एक कम्प्युटर मॉनिटर एवं एक UPS बरामद किया गया है आरोपी को शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा आरोपी के फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है ।



