
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड स्थित यशवंत एचपी गैस के सचालक और खरसिया विधानसभा के भाजपा वरिष्ठ नेता यशवंत राज अपने घर से शाम गैस एजेंसी अपने कार से आ रहे थे तभी कोई अज्ञात टेक्टर वाला कोतरा गांव के पास ठोकर मार दिया जिसे गभीर रूप से घायल हो गए
जैसी ही मामले का पता चला तो राहगीर और भाजपा कार्यकर्त्ता ने जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उनका इलाज चल रहा है ।