
यहां नीले आसमान के नीचे बने हैं खुले बैडरूम, ना छत और ना ही दीवारें
आज तक आपने एक से बढ़ कर एक होटल देखा होगा। लेकिन क्या आप ऐसे होटल की कल्पना कर सकते हैं, जिसकी ना कोई दीवार हो और न छत। स्विटजरलैंड में ऐसा ही एक होटल है. खुली खूबसूरत वादियों के बीचोंबीच ये होटल बनाया गया है। इस होटल का नाम Null Stern है। जर्मन में इस होटल के नाम का अर्थ है जीरो स्टार्स।
खुले बैडरूम, ना छत और ना ही दीवारें
यहां पर एक रात रुकने का किराया लगभग 18,000 रुपये है। यह 2016 में लॉन्च हुआ था और 2017 से इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। होटल के नाम पर आपको यहां सिर्फ एक क्वीनसाइज का खूबसूरत बेड मिलेगा। जिसपर सफेद रंग की चादर बिछी है और चारों तरफ खूबसूरत लैंप सेट है।
क्या है इसकी विशेषताएं:
इस होटल में आपको न तो रिसेप्शन मिलेगा और न बाथरूम। बाथरूम के लिए आपको पास के पब्लिक टॉयलेट में जाना होगा। यहां बुकिंग पूरी तरह मौसम पर निर्भर करती है। अगर मौसम साफ है तो बुकिंग मिल जाती है, मौसम खराब होने पर बुकिंग कैंसिल कर दी जाती है।
स्विट्जरलैंड के 2 आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने इस होटल को बनाया है। धीरे-धीरे यह होटल फेमस हो गया और इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।