
यहां लगती है भूतों की अदालत.. गवाही के बाद दी जाती है सजा, अपनी समस्या लेकर दूर दराज़ से आते है लोग
खंडवाः अदालत के बारे में आप सब जरूर जानते होंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसी अदालत के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां भूत-प्रेत की की पेशी होती है, सुनवाई होती है, गवाही होती है और सजा भी दी जाती है। ये सुनकर आपको आश्चर्य जरूर हुआ होगा, लेकिन ये मामला लोगों की आस्था और विश्वास से जुड़ा है।
दावा है कि खंडवा से 19 किलोमीटर दूर सैलानी बाबा दरगाह में बाबा भूत-प्रेत बाधाओं से पीड़ित व्यक्ति के परेशानियों को दूर करते हैं। इसके लिए यहां 5 दिवसीय मेला भी लगता है, जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान से लोग आते हैं। अपनी समस्याओं को बाबा के सामने रखते हैं। बाबा उनकी समस्याओं को दूर करते हैं. जिन लोगों की परेशानी दूर हो जाती है, वो लोग बाबा की खिदमत में मुर्गे, बकरे या नींबू की कुर्बानी देते हैं।