यातायात रोड सेप्टी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा से मोबाईल रथ को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

⬅️ यातायात रोड सेप्टी वाहन जिले के शहरी/नगर/ग्राम क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने के दिए निर्देश।
⬅️ यातायात रोड सेप्टी के तहत् लोगो के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के दिए गए निर्देश।
⬅️ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने के दिए गए निर्देश।
⬅️पुलिस अधीक्षक कोरबा ने आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील।
⬅️ पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन नही करने वालों को कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
⬅️ रोड सेप्टी वाहन के माध्यम से स्कूली छात्र/छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा यातायात नियमों से जागरूक करने दिए गए निर्देश।

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा आज दिनांक 31.08.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा से रोड सेप्टी वाहन रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने यातायात के अधि/कर्मचारियों को शहर में यातायात को दुरूस्त करने एवं व्यापारियों द्वारा अपने दुकान के सामने सामान लगा देते है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। मेन रोड में अपने दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों को साईड में पार्किग ना कर रोड में खडी कर देते है। जिसके विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रोड सेप्टी वाहन रवाना करने का उद्देश्य जिले में हो रहे सड़क दुर्धटना को रोका जा सके। यातायात सेप्टी एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग जिसमें पैदल चलने वाले, साइकल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं। रोड सेप्टी वाहन का उद्देश्य आम जनताओं के मध्य जाकर यातायात के नियमों का पालन करवाना मुख्य उद्देश्य है। सड़क यातायात में मौत या जख्मी होना बहुत बड़ी परेशानियों में से एक है। एक्सीडेंट को कैसे रोका जा सके। इसके लिए कोरबा पुलिस लगातार कार्य कर रही है।

रोड सेप्टी वाहन को पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा, भोजराम पटेल के द्वारा रवाना किया गया। जिसमें कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, शिवचरण परिहार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, हरीश टाडेकर, निरीक्षक यातायात, निरीक्षक एस.एस.पटेल, पुलिस कार्यालय कोरबा, उनि नंदलाल राठिया, पुलिस कार्यालय कोरबा सुबेदार भुवनेश्वर कश्यप यातायात एवं यातायात के अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस कार्यालय कोरबा कोरबा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button