
जैजैपुर में यादव समाज के जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया… सक्ती जिले के लिए दिवाकर यादव ने नामांकन दाखिल किया… दिवाकर यादव को चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का समर्थन हासिल है… आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा है… क्योंकि झेरिया यादव वर्ग का वोट प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में जीत-हार के लिहाज से निर्णायक रहता है ..