
युवक की लाश खेत में मिला हत्या की आशंका कोसीर पुलिस जांच में जुटी
कोसीर । कोसीर मुख्यालय से महज 04 किलोमीटर मीटर दूर ग्राम डंगनिया स्थित है । विगत दिवस 03 अगस्त को गांव के डबरी के पास खेत में एक लाश देखी गई जो युवक का था जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने कोसीर पुलिस को जानकारी दी ।जिस पर अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पर मामला दर्ज किया गया था । वही जब सुबह कोसीर पुलिस घटना स्थल पहुंची तब मौके पर अज्ञात युवक का शिनाख्त हुआ और युवक की पहचान संजय बर्मन के रूप में पहचान बताया गया और जांच शुरू किया गया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय बर्मन पिता स्वर्गीय महादेव बर्मन उम्र 35 वर्ष गांव डंगनिया निवासी अपने घर में अपने माँ के साथ रहता था उनके घर वालों ने बताया कि संजय दो -तीन दिन से घर में नहीं था उनकी माँ को अंदेशा था कि कोई गांव गया होगा इस लिए गुमसुदगी नहीं लिखाई गई थी वहीं 02 अगस्त की शाम उसके लाश खेत में मिलने से पूरे गांव में दहशत का मौहोल बन गया । उनके परिवार वालों की माने तो संजय अपने माँ के साथ रहता था उसका विवाह हो गया था पर उसकी पत्नी उसे छोड़ कर बहुत दिन हो गया चली गई है औऱ संजय अपने माँ के साथ रहता था पर गरीबी परिस्थिति से गुजर रहा था उसका ख्याल उसका बड़ा भाई रखता था । संजय की जिस खेत पर लाश मिली तब उसके गले में गमछे बंधे थे। जिसका कोसीर पुलिस के दुवारा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम कराया गया वही गले में गमछा बंधा हुआ मिलना हत्या की ओर इशारा करता है ।पुलिस घटना की विवेचना में जुट गई है ।आखिर ऐसा क्या हुआ कि संजय के गले में बंधा गमछा बंधा लाश खेत में मिला यह बात लोगों को समझ नही आ रही है ।लोगों की माने तो संजय की हत्या कर खेत में फेंक दिया गया होगा ,जो जांच का विषय है ।
वहीं घटना स्थल पर सारंगढ़ एस डी ओ पी प्रभात पटेल कई घण्टे उपस्थित रहकर घटना की टोह लेते रहे और लोगों से घटना की जानकारी जानने की कोशिश करते रहे ।
क्या कहते है विवेचक थाना प्रभारी
घटना के विषय में विवेचक उप निरीक्षक शिवनाथ टण्डन ने बताया कि संजय की प्राथमिक दृष्टि से हत्या की आशंका है पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा घटना की विवेचना चल रही है ।
शिवनाथ टण्डन
प्रभारी थाना प्रभारी कोसीर
