
रायगढ़ के सर्किट हाउस रोड क्षेत्र में भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही और सड़क सुरक्षा उपायों के अभाव के विरोध में क्षेत्र के निवासियों ने आज एक जनहित ज्ञापन तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) रायगढ़ को ज्ञापन सौंप दिया है।
यह कार्रवाई कल दिनांक एक जनवरी (नया साल के दिन) की एक दुखद घटना के बाद की गई है, जिसमें सर्किट हाउस रोड पर एक ट्रक से हुई दुर्घटना में एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद क्षुब्ध निवासियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम महोदय ने निवासियों की मांगों को मानने का आश्वासन दिया था।

निवासियों के ने बताया कि “यह दुर्घटना एक चेतावनी है। इस आवासीय क्षेत्र की सड़कों को भारी ट्रकों के लिए छोटा रास्ता बनना बंद होना चाहिए। हमारी मांगें स्पष्ट हैं और प्रशासन ने पहले ही उन्हें मानने का वचन दिया है। अब हमें ठोस कार्रवाई चाहिए।”
ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- जोगी डीपा चौक से सर्किट हाउस तक पूरे मार्ग पर रणनीतिक स्थानों पर मानक स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं
- सड़क के प्रारंभिक बिंदुओं पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए भौतिक अवरोध (बैरिकेड/कर्ब) लगाए जाएं।
- जामगाँव एमएसपी प्लांट जाने वाले सभी भारी वाहनों को रामपुर सर्किट हाउस रोड के बजाय निर्धारित बाईपास मार्ग का ही उपयोग करने के लिए बाध्य किया जाए तथा इस संबंध में संबंधित कंपनियों व परिवहनकर्ताओं को आदेश जारी किए जाएं।
- इस मार्ग पर यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध नियमित और कड़ी कार्रवाई की जाए।
निवासियों का कहना है कि एसडीएम द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अब यह ज्ञापन एक औपचारिक अनुस्मारक है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल आदेश जारी कर इन सुरक्षा उपायों को लागू करे, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और दुर्घटना न हो और क्षेत्र के लोगों, विशेषकर बुजुर्गों व बच्चों का जीवन सुरक्षित हो सके।
क्षेत्र वासियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जल्द इन सभी बिंदुओं पर जिला प्रशासन करवाई नहीं करेगी तो आगे क्षेत्र के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे…



