
युवक-युवती का एक सप्ताह पुराना शव लैलूंगा में पेड़ पर लटका मिला…
रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती की सड़ी-गली लाश गांव के बाहर जंगल में पेड; से लटके मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड;ताल कर शव नीचे उतरवाए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। दोनों का शव एक सप्ताह पुरानी है। बताया गया कि युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ही 4 नवंबर से लापता चल रहे थे। 4 नवंबर को ही युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जंगल में युवक-युवती के शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड;ताल की और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों युवक युवती लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम टेंडा नवापारा वार्ड नंबर 2 के रहने वाले थे। और दोनों 4 नवंबर से लापता थे। युवती का नाम कु. रीता पिता प्रमोद पैंकरा उम्र 19 साल है तो वहीं लड;के का नाम सनत कुमार पैंकरा उम्र करीब 22-23 साल है। दोनों की लाश आज गांव के पास ही फोकटपारा जंगल में बरगद पेड़ पर एक ही चुनरी पर लटकी मिली है। पुलिस के अनुसार दोनों की लाश आठ दिन पुरानी है और लाश पूरी तरह सड़ चुकी है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूर मामले।