युवक से लूटपाट कर फरार हुये चार आरोपियों के ठिकानों पर कोतवाली पुलिस ने दी दबिश

आप की आवाज
*युवक से लूटपाट कर फरार हुये चार आरोपियों के ठिकानों पर कोतवाली पुलिस ने दी दबिश
*घटना के 24 घंटे के भीतर लूट की रकम के साथ चारों आरोपी गिरफ्तार, लूट और आर्म्स एक्ट में भेजा गया रिमांड पर*
*रायगढ़* ।  कल दिनांक 11.08.2022 के दोपहर दीनदयाल कालोनी में रहने वाला मोहम्मद   अंजर (30 साल) थाना कोतवाली आकर दोपहर करीब 02.00 बजे थाना कोतवाली आकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को बताया कि आज दोपहर दुकान से घर आते वक्त कालोनी के पहले सुनसान स्थान में  दिनदयाल कालोनी के  नरेश साहू और उसके तीन साथी गाली गलौच, मारपीट कर चाकू दिखाकर 10,000 रूपये लूटकर भाग गये । थाना प्रभारी कोतवाली अपने स्टाफ के साथ पीड़ित को साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे, घटना की तस्दीक कर पीड़ित से विस्तृत पूछताछ किये । घटना का वृत्तांत बताते हुए पीड़ित मोहम्मद अंजर बताया कि उर्दना तिराहा तिरूपति पेट्रोल पंप के पास इलेक्ट्रिकल का व्यवसाय है । प्रतिदिन की तरह दोपहर करीब 02:00 बजे दोपहर का खाना खाने अपने मोटर सायकल में घर जा रहा था कि दिनदयाल कालोनी के बाहर सुनसान जगह पर मोहल्ले  के राम प्रसाद सारथी , नरेश साहू,  राजेन्द्र चौहान व भीमा खुंटे रोके, नरेश साहू चाकू निकालकर दिखाते हुए मारने का एक्शन करते हुए बोला कि आज कल बहुत पैसा कमा रहे हो । इतनें में पीछे से भीमा खुंटे जेब में रखे 10000/- रूपये को निकाल लिया, चिल्लाने शोर मचाने पर परिचित नीरज कुमार और मोहमद आवेश वहां पहुंच गये । उनके देखकर वे लोग भागने लगे नीरज उनको पकड़ने का प्रयास किया तो नीरज को भी मारपीट किये । घटना के संबंध में आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 341, 394, 294,506,323,34 IPC 25,27 आर्स्ट एक्ट का अपराध कायम किया गया । अपराध कायमी के तत्काल बाद कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा एवं स्टाफ द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया । चारों पुलिस की धरपकड़ देख फरार होने की फिराक में थे जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, डंडा व लूट गई रकम से शेष रकम ₹5000 जप्त कर आरोपी (1) नरेश साहू पिता ईश्वर लाल साहू उम्र 24 वर्ष  (2)  राम प्रसाद सारथी पिता बाबूलाल सारथी 28 वर्ष (3) राजेंद्र चौहान पिता जय लाल चौहान उम्र 25 वर्ष तीनों निवासी ढिमरापुर चौक दीनदयाल कॉलोनी रायगढ़ (4) भीमा खुंटे पिता रामप्रताप खुंटे 29 वर्ष निवासी ढिमरापुर चौक पुरानी बस्ती थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button